Surprise Me!

Uddhav Thackrey ने कहा,BJP-Shivsena में seat sharing को लेकर एक-दो दिन में ऐलान | वनइंडिया हिंदी

2019-09-29 287 Dailymotion

In BJP-Shivsena alliance,seat sharing will be announce with in one or two days,says Uddhav Thackrey<br /><br />महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बात की जानकारी देते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे का एक दो दिन के भीतर ऐलान कर दिया जाएगा। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के साथ अंतिम दौर की बातचीत हो गई है।<br /><br />#UddhavThackrey #BalaSahebThackrey #Shivsena #BJPShivsenaAlliance

Buy Now on CodeCanyon